पंजाब में अग्निवीरों को 4 साल की नौकरी पूरी होने के बाद पंजाब सरकार के अधीनस्थ विभिन्न विभागों में परमानेंट नौकरी देने पर प्लान बनाया जा रहा है
बताया जा रहा है पंजाब सरकार इस मामले पर बड़ा फैसला ले सकती है अग्निवीरों को चार साल की नौकरी के बाद पंजाब पुलिस सहित अन्य सरकारी विभागों में परमानेंट नौकरी देने का प्लान बना रही है |
अग्निवीरों के परमानेंट नौकरी दिए जाने के प्रस्ताव अब सरकार के सामने
अग्निवीरों के चार साल की नौकरी पूरी होने के बाद पंजाब में परमानेंट नौकरी देने प्रस्ताव को पंजाब सैनिक कल्याण विभाग और पंजाब पूर्व सैनिक कल्याण निगम ने मिलकर तैयार किया है इसके तहत सैनिक कल्याण विभाग ने पंजाब पुलिस में अग्निवीरों के लिए 20 फीसदी आरक्षण तय करने के साथ साथ अन्य विभागों में अग्निवीरों के पुनर्वास पर भी काम करने की सिफारिश की है | इसके साथ प्रस्ताव में यह भी सिफारिश की गई है की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जैसे अन्य विभागों में ड्राइवरों और निरीक्षकों के बीच अग्निवीरों के लिए कोटा निर्धारित किया जाना चाहिए |
मंजूरी के लिए पहले राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा यहां से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रस्ताव रोजगार सृजन एवं कौशल विभाग और राज्य श्रम विभाग को भेजा जाएगा जिसके बाद दोनो विभाग मिलकर इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे इसके बाद ही विभागो में अग्निवीरों के लिए विशेष कोटा निर्धारित किया जाएगा |
इस प्रस्ताव के तहत 2026 में इन अग्निवीरों को मिलेगा इसका फायदा
पंजाब सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के पश्चात अग्निवीरों के लिए विशेष कोटे का निर्धारण होगा | केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 में अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई थी वर्ष 2026 में पहले बैच के अग्निवीरों के चार साल पूरे होंगे | साल 2022 के आंकड़ों के अनुसार अग्निवीर भर्ती के लिए आंकड़ों के अनुसार पंजाब के करीब 1818 अग्निवीर वर्ष 2026 में सेवा मुक्त हो जायेंगे |