चक्रवात बिपरजॉय के लैंड फॉल के बाद अब ऑफ्टर इफेक्ट से कई प्रदेशों पर असर पड़ा है राजस्थान में बीते दिन व आज के दिन भारी बारिश होने की वजह से कई जिलों में बाढ़ के हालात दिखे है.
चक्रवात के तूफानी असर का आलम ये है की गुजरात के बाद अब राजस्थान इसकी जद में है
बिपरजोय तूफान के चलते राजस्थान के अजमेर जिले में भारी बारिश हुई है व अजमेर जिले में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया है.
बिपरजोय तूफान का असर अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में चल रही अग्निवीर रैली भर्ती पर भी असर देखा गया है. भारी बारिश के चलते अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली ग्राउंड पर पानी ही पानी हो गया है. इस तूफान के मध्यनजर अब 19 जून को होने वाली रैली भर्ती की दौड़ 25 जून को आयोजित की जाएगी. जिन युवाओं की दौड़ 19 जून के दिन निर्धारित की गई थी वो अब 25 जून के दिन भर्ती स्थल पर रिपोर्ट करेंगे,भर्ती स्थल में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.
इससे पहले भी 18 जून की भर्ती के लिए रिजर्व डे रखा गया था
बिपरजोय चक्रवात की चेतावनी के मध्यनजर सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर की ओर से अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली ग्राउंड में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया में 18 जून 2023 को होने वाली भर्ती को 24 जून 2023 के दिन आयोजित किया जाएगा.
3 Comments
sir aap apna number do bat karni hai please
send your contact no,ham jaldi apse contact krege
apke no send kijiee,ham apse contact krege