कोटा,राजस्थान के कोटा में अग्निवीर सेना रैली भर्ती का आगाज हो चुका है,रैली भर्ती 1 से 8 जुलाई तक प्रस्तावित है जिसमे पहले दिन अग्निवीर ट्रेडमैन ( 8 वीं पास ), अग्निवीर ट्रेडमैन ( 10 वीं पास ), अग्निवीर टेक्निकल ट्रेड्स के युवाओं ने फिजिकल प्रकिर्याओं में भाग लिया !
कोटा में आयोजित हो रही अग्नीवीर सेना रैली भर्ती में युवाओं में काफी जोश देखने को मिला,पहले दिन लगभग 50% युवाओं ने फिजिकल प्रक्रियाओं के तहत दौड़ पास की है !
17 जिलों के 8000 युवा ले रहे है इस रैली भर्ती में भाग
कोटा सेना भर्ती कार्यालय के तात्वधान में आयोजित हो रही इस अग्निवीर सेना रैली भर्ती में 17 जिलों के लगभग 8000 युवा भाग लेंगे !
इस रैली भर्ती में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेडमैन ( 8 & 10 पास ) ट्रेड्स की भर्ती होगी !
सिंथेटिक ट्रैक पर हो रही है दौड़
कोटा अग्निवीर सेना रैली भर्ती 1 से 8 जुलाई तक प्रस्तावित है,इस बार भर्ती की दौड़ सिंथेटिक ट्रैक पर हो रही है,आगामी दिनों में भर्ती में आने वाले युवा स्पोर्ट्स शूज पहन कर आए,भर्ती में भाग लेने के लिए युवाओं को भर्ती कार्यालय के सभी निर्देशों की पालना करनी होगी !
युवाओं से अपील दलालों से दूर रहे,तुरंत रिपोर्ट करे
अभी वर्तमान समय में भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत फिजिकल प्रक्रियाएं चल रही है,इस दौरान बहुत सारे ठग सक्रिय रहते है जो युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देते है व उनसे लाखो रुपए की ठगी कर लेते है !
ऐसी स्थिति में युवाओं को सजग रहना चाहिए व किसी भी युवा के साथ अगर कोई व्यक्ति ठगी के लिए झांसा देने का प्रयास करता है तो युवाओं को तुरंत अपने सेना भर्ती कार्यालय या नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना देनी चाहिए !
2 Comments
Sir batch kitne ka ban Raha hai
100