कोटा,राजस्थान के कोटा में श्रीनाथपुरम स्टेडियम में पिछले सात दिनों से चल रही अग्निवीर सेना रैली भर्ती का आज समापन हो गया. यह रैली भर्ती रिक्रूटिंग जोन जयपुर के अंतर्गत करवाई गई,इस रैली भर्ती में राजस्थान के 17 जिलों के उम्मीदवारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में पास युवाओं को दूसरे चरण के तहत शारीरिक क्षमता के विभिन्न स्तरों पर खरा उतरना था !
सबसे ज्यादा टेक्निकल कैटेगरी में युवा हुए पास
कोटा अग्निवीर सेना रैली भर्ती में दूसरे चरण के तहत दौड़ में टेक्निकल ट्रेड के लिए भाग लेने वाले उम्मीदवारों में से करीब 50 प्रतिशत अभ्यर्थी दौड़ में सफल रहे. अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हुए सफल उम्मीदवारों का सबसे ज्यादा प्रतिशत भी टेक्निकल ट्रेड वालो का रहा व आने वाले समय में भी ऐसे उम्मीद जताई गई है !
जो युवा टेक्निकल कैटेगरी के सारे मापदंडों को पूरा करते है वो आने वाली भर्तियों में टेक्निकल एंट्री का प्रयोग करे,सेना द्वारा टेक्निकल एंट्री में बोनस मार्क्स भी सबसे ज्यादा दिए गए है !
रैली भर्ती में अब तक की भर्तियों का रिकॉर्ड,40 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार दौड़ में सफल
प्रथम चरण को पास करने के बाद तकरीबन 6500 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे
इस रैली भर्ती में पहले दिन अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडमैन ( 10 & 8 वीं पास ) के उम्मीदवारों ने भाग लिया था,दूसरे दिन अग्निवीर क्लर्क एवं अग्निवीर जीडी तथा बाकी के पांच दिनों में अग्निवीर जीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों ने दौड़ लगाई !
दौड़ में अग्निवीर टेक्निकल में करीब 50 प्रतिशत अभ्यर्थी दौड़ में सफल रहे तथा पूरी भर्ती में 40 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों ने दौड़ में सफलता हासिल की !
अभी तक राजस्थान राज्य में हुई भर्तियों में यह सबसे बड़ा प्रतिशत रहा है और एक रिकॉर्ड के रूप में उभरा है
सेना ने इसका श्रेय सभी सत्रह जिलों के शिक्षा अधिकारियों,शिक्षण संस्थानों व सिविल प्रशासन के सहयोग से विविध जगहों पर किए गए जागरूकता अभियानों को दिया
जिला प्रशासन व पुलिस का सहयोग से संचालित हुई रैली भर्ती
कोटा में आयोजित अग्निवीर सेना रैली भर्ती में जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से रैली के लिए सभी जरूरी तैयारिया पूरी करी गई,रैली शुरू होने से पहले रैली स्थल का मुआयना एडीएम सिटी श्री बृजमोहन बैरवा व सभी अधिकारियों के साथ कोटा भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में किया गया था
युवाओं से विशेष अपील,दलालों से दूर रहे
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है की वे किसी भी दलाल के झांसे में ना आए व ऐसे दलालों के बारे में जानकारी देकर एक निडर व सच्चे सैनिक हौने का अवसर पाए,देश के अंदर के दुश्मनों से लड़ने में सहयोग देकर आप एक सैनिक का कर्तव्य निभा सकते है
इस रैली में तकरीबन 90 प्रतिशत हाजिरी से उम्मीदवारों का जोश ये दर्शाता है की युवाओं में देश सेवा की भावना अभी भी सर्वोपरी है !