अलवर 12 जुलाई,राजस्थान के अलवर में अग्निवीर सेना रैली भर्ती का आगाज हो चुका है,ये रैली भर्ती 11 से 18 जुलाई तक अलवर में बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज परिसर में प्रस्तावित है इस रैली भर्ती में अलवर,भरतपुर एवं धौलपुर के लगभग 4795 अभ्यर्थी भाग लेंगे
भर्ती में पहले दिन अलवर,भरतपुर व धौलपुर की सभी तहसीलों के लगभग 300 में से 291 अभ्यर्थी फिजिकल के लिए पहुंचे,जिसमे से 97 युवाओं ने दौड़ पास की !
दूसरे दिन 647 अभ्यर्थियों में से 231 ने दौड़ पास की
बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज परिसर में चल रही अग्निवीर सेना रैली भर्ती के दूसरे दिन युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला,भर्ती के दूसरे दिन अलवर भरतपुर व धौलपुर के 750 अभियर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे,जिसमे से 647 युवाओं ने भर्ती स्थल पर रिपोर्ट किया,इनमे से 231 युवा दौड़ पास करने में सफल रहे !
दूसरे दिन अलवर भरतपुर व धौलपुर के अभ्यर्थी अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क एवं अग्निवीर स्टोरकीपर ट्रेड के फिजिकल के लिए भर्ती स्थल पर पहुंचे थे !
5 हजार के करीब युवा लेंगे भर्ती में भाग
बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज में चल रही इस अग्निवीर सेना रैली भर्ती में 4795 युवा फिजिकल के लिए आगामी 18 जुलाई तक भर्ती स्थल पर पहुंचेंगे
भर्ती निदेशक कर्नल पीएन सिंह की युवाओं से विशेष अपील
सेना भर्ती कार्यालय अलवर के भर्ती निदेशक कर्नल पीएन सिंह ने बताया की रैली भर्ती में युवाओं में काफी जोश, उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही कर्नल पीएन सिंह ने भर्ती देखने वाले युवाओं से विशेष अपील भी की है,उन्होंने ने कहा की युवा दलालों से बचकर रहे,क्योंकि भर्ती करवाने के नाम पर बहुत सारे दलाल युवाओं को ठगने का प्रयास करते है,ऐसे में युवाओं को सजग रहना चाहिए,किसी भी युवा के साथ अगर भर्ती के दौरान कोई दलाल ठगी करने का प्रयास करता है तो तुरंत सेना भर्ती कार्यालय में इसकी सूचना जरूर दे !