भारतीय सेना में अग्निवीरों को भर्ती करने के लिए एआरओ, बरेली द्वारा 20 जुलाई 2023 से फतेहगढ़ में एक भर्ती रैली शुरू हो गई है। रैली उत्तर प्रदेश के बारह जिलों हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराईच, बलरामपुर, बदांयू, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, संभल, शाहजहाँपुर और श्रावस्ती के लिए आयोजित की जाएगी । कुल लगभग 10000 उम्मीदवार इस कठोर चयन प्रक्रिया से गुजरेंगे। एआरओ बरेली की टीम को फतेहगढ़ के नागरिक प्रशासन द्वारा समर्थन दिया जा रहा है, जिसमें डीएम, एडीएम, एसपी और डीएसपी शामिल हैं। राजपूत रेजिमेंट सेंटर और सीखलाई रेजिमेंट सेंटर रैली के संचालन के लिए सभी प्रकार की सहायता और प्रशासनिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। जिन उम्मीदवारों ने मार्च के महीने में भारतीय सेना द्वारा आयोजित ऑनलाइन सीईई को पास कर लिया है, वे अपने संबंधित दस्तावेजो की मूल प्रति व प्रवेश पत्र में उल्लिखित तिथि और समय पर फतेहगढ़ स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगे। इन उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचना में उल्लिखित सभी दस्तावेज ले जाने होंगे। अग्निवीरों को जनरल ड्यूटी, क्लर्क, एसकेटी ट्रेड्समैन और टेक्निकल जैसे विभिन्न ट्रेडों के तहत भारतीय सेना में शामिल किया जा रहा है। यह रैली 10 दिनों तक चलेगी जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को तय समय में अग्निवीर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
आज बरेली के युवाओं ने दौड़ लगाई,बीते दिन फर्रुखाबाद के 891 अभ्यर्थी पहुंचे भर्ती स्थल
बरेली सेना भर्ती कार्यालय की ओर से संचालित इस अग्निवीर सेना रैली भर्ती में दूसरे दिन बरेली के युवा दौड़ के लिए पहुंचे,भर्ती के पहले दिन फर्रुखाबाद के 1120 अभ्यर्थियों को एडमिट जारी किए गए थे,जिसमे से 891 अभ्यर्थी रैली में भाग लेने के लिए भर्ती स्थल पहुंचे
आने वाले दिनों में इन जिलों के युवा लेंगे भर्ती में भाग
• 22 जुलाई 2023-हरदोई।
• 23 जुलाई 2023 – बदायूँ।
• 24 जुलाई 2023 – संभल।
• 25 जुलाई 2023-पीलीभीत एवं सीतापुर।
• 26 जुलाई 2023 – शाहजहाँपुर और बहराईच।
• 27 जुलाई 2023-लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बलरामपुर।
• 28 जुलाई 2023 – अग्निवीर (टेक्निकल और अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल)(सभी जिले जो ए. आर. ओ. बरेली के अधिकार क्षेत्र में आते हैं I
• 28जुलाई 2023 – अग्निवीर (ट्रेड्स मेन आठवी एवं दसवी)(सभी जिले जो ए. आर. ओ. बरेली के अधिकार क्षेत्र में आते हैं I
भर्ती निदेशक कर्नल अमित परब आनंद की युवाओं से विशेष अपील
सेना भर्ती कार्यालय बरेली के भर्ती निदेशक कर्नल अमित परब आनंद ने रैली भर्ती में युवाओं के जोश,उत्साह की सराहना की,उन्होंने इस दौरान युवाओं से अपील की है की युवा दलालों से दूर रहे,क्योंकि भर्ती के दौरान बहुत सारे ठग युवाओं को भर्ती करवाने के नाम पर ठगी करने की कोशिश करते है,ऐसे में युवाओं को सजग रहना चाहिए व केवल और केवल अपनी मेहनत पर भरोसा करे