हिसार,21 सितम्बर,
सेना भर्ती कार्यालय हिसार द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले अग्निवीर जनरल ड्यूटी,अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी के चयनित उम्मीदवारों की हाल ही में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी |
भर्ती निदेशक,सेना भर्ती कार्यालय हिसार ने सभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी है |
सेना भर्ती कार्यालय हिसार में इस तारीख को करना होगा रिपोर्ट
चयनित उम्मीदवारों में जिनके RMDS नंबर 1001 से 1600 के मध्य है वो उम्मीदवार 25 सितम्बर 2023 को सेना भर्ती कार्यालय पर सुबह 9 बजे रिपोर्ट के लिए पहुंचे |
चयनित उम्मीदवारों में जिनके RMDS नंबर 1601 से 2500 के मध्य है वो उम्मीदवार 26 सितम्बर को सेना भर्ती कार्यालय पर रिपोर्ट के लिए पहुंचे |
सभी चयनित उम्मीदवार सुबह 9 बजे तक भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करे,इसके पश्चात किसी भी उम्मीदवार को गेट पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा,इसलिए समय का विशेष ध्यान रखे |
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जाति प्रमाण पत्र ( जनरल कैटगरी शपथ पत्र ) और स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र ( केवल ओपन स्कूल से पढ़े उम्मीदवार ) जमा नहीं किया है वो उम्मीदवार यह प्रमाण पत्र साथ लेकर आए |
सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर में इस तारीख को करना होगा रिपोर्ट
सेना भर्ती कार्यालय,जोधपुर के अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार निम्न चार्ट के आधार पर सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करे
अग्निवीर जीडी के चयनित उम्मीदवार 23 सितंबर को रिपोर्ट करे |
अग्निवीर टेक्निकल के चयनित उम्मीदवार 25 सितंबर को रिपोर्ट करे |
अग्निवीर ट्रेडमैन 8 वीं पास चयनित उम्मीदवार 25 सितंबर को रिपोर्ट करे |
अग्निवीर ट्रेडमैन 10 वीं पास चयनित उम्मीदवार 25 सितंबर को रिपोर्ट करे |
सभी चयनित उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय पर सुबह 8:30 तक रिपोर्ट करे |