24 July,2024 AD Army Point,Published by : Dhanesh
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अब तक एक लाख से ज्यादा अग्निवीर भर्ती हो चुके है | भारतीय सेना ने अब तक हुई नियुक्तियों और भविष्य की रिक्तियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने रखी गई है |
भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया पर सेना के लेफ्टिनेंट जनरल सीबी पोनप्पा ने बताया की अब तक एक लाख अग्निवीर सेना में शामिल हो चुके है |
इस साल 50 हजार से ज्यादा अग्निवीर होंगे सेना में भर्ती,इसके लिए प्रक्रिया जारी
भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी के तहत इसी साल 50 हजार से ज्यादा रिक्तियां जारी हुई है इससे स्पष्ट होता है इस वर्ष 2024 – 25 में 50,000 से ज्यादा अग्निवीर सेना में शामिल होने वाले है |
वर्ष 2024 – 25 के लिए भर्ती होने वाले अग्निवीरो के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है जिसमे प्रथम चरण के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरो ने परीक्षा पास की है उनके लिए सभी सेना भर्ती कार्यालयों की ओर से रैली भर्तियों का आयोजन किया जा रहा है |
अब तक 70 हजार अग्निवीर विभिन्न बटालियन में तैनात
लेफ्टिनेंट जनरल सीबी पोनप्पा ने कहा की भारतीय सेना में अब तक एक लाख अग्निवीर शामिल किए जा चुके है इनमे से 70 हजार अग्निवीर विभिन्न बटालियन में तैनात किए जा चुके है जनरल पोनप्पा ने ये भी बताया की जून 2022 में अग्निपथ योजना लागू होने के पश्चात पहला बैच दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच भर्ती किया गया था अब तक एक लाख से ज्यादा अग्निवीरों को भर्ती किया गया है इनमे 200 महिलाएं भी शामिल है जो अग्निवीर विभिन्न बटालियन में तैनात है वो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उन्होंने बताया सामान्य सैनिकों की तरह ऑपरेशनल और प्रोफेशनल ड्यूटी में तैनात है अग्नीवीर | उनके मुताबिक अग्निवीर पूरी तरह से अपनी ड्यूटी में एकीकृत और समाहित हो चुके है |