25 July,2024 AD Army Point,Published by : Dhanesh
सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी की ओर से 4 अगस्त से 21 अगस्त तक छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा | इस रैली भर्ती में वो उम्मीदवार भाग लेंगे जो अप्रैल माह में आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम को पास किया था इससे पहले ये रैली भर्ती दिसंबर माह में प्रस्तावित थी लेकिन अब रैली भर्ती के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है अब ये रैली भर्ती 4 अगस्त से शुरू होगी | इस रैली भर्ती में अग्निवीर जीडी क्लर्क/एसकेटी अग्निवीर टेक्निकल के पदों के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी भर्ती में उत्तरप्रदेश के 12 जिलों मऊ बलिया आजमगढ चंदौली जौनपुर देवरिया गोरखपुर सोनभद्र मिर्जापुर गाजीपुर संत रविदासनगर वाराणसी के लगभग 12 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे |
सेना भर्ती कार्यालय बरेली के कार्यक्रम में भी बदलाव
भर्ती मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत सेना भर्ती कार्यालय बरेली की सेना रैली भर्ती अगस्त माह में प्रस्तावित थी इस रैली भर्ती का आयोजन 03 से 12 अगस्त के मध्य होना था लेकिन इस कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है | भर्ती मुख्यालय से मिली जानकारी के आधार पर ये रैली भर्ती अगस्त माह में आयोजित नहीं होगी अब इस रैली भर्ती का आयोजन जनवरी 2025 में संभावित है हालांकि अभी तारीखों का एलान नहीं हुआ है अभ्यर्थियों से अपील है वो अपनी तैयारी जारी रखें भर्ती मुख्यालय से जल्द ही नई तारीखों का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा
भर्ती निदेशक की युवाओं से विशेष अपील,फर्जी दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी ना आए रैली भर्ती में
सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के भर्ती निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने बताया की सेना में सफल करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करने के उद्देश्य से सेना में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष व पारदर्शी है उन्होंने युवाओं से विशेष अपील की सभी अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ ही रैली भर्ती में भाग लेने पहुंचे भर्ती प्रक्रिया में पास होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच के लिए इस बार अलग से समय नहीं दिया जाएगा | साथ ही उन्होंने कहा की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी है सभी अभ्यर्थी दलालों से दूर रहे यदि कोई भी आपको सेना में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना भर्ती कार्यालय में दें |
2 Comments
Sir rt jco up ki bharti kb hogi chart me pithoraghar December de rkha h kya banaras me hamari bharti ho skti h plz kuchh bataye kha pr hogi aur kb hogi
Army agniveer
CEE NUMBER KE LIYE
ROLL NUMBER-
LUC_UTT_BAR_AVGD_2024_106460