02 मार्च 2024
हाल ही में भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत दूसरे चरण के तहत आयोजित की गई अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 2023 के फाइनल रिजल्ट जारी किए गए है |
अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी (सभी शस्त्र) के भी अंतिम चयन सूची हाल ही में घोषित की गई थी सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी ने सम्पूर्ण भारत में इसमें शीर्ष स्थान हासिल किया |
जिन अभ्यर्थियों ने सामान्य प्रवेश परीक्षा को अप्रैल में पास किया था उनके लिए दूसरे चरण के तहत फिजिकल व मेडिकल प्रक्रिया भर्ती रैली 4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित की गई थी | हाल ही में जारी अंतिम परिणामों में योग्यता सूची में अधिकतम उम्मीदवारों के साथ सेना भर्ती कार्यालय,चरखी दादरी ने पूरे भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है |
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी में चयन योग्यता ने अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी में अंतिम रूप से 149 उम्मीदवारों का चयन हुआ है | सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के तात्वधान में भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के चार जिले चरखी दादरी,भिवानी,महेंद्रगढ़,रेवाड़ी शामिल होते है |
सभी सफल उम्मीदवार 09 मार्च 2024 से प्रशिक्षण के लिए संबंधित रेजिमेंटल केंद्रों को भेजने के लिए सेना भर्ती कार्यालय,चरखी दादरी कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे |
भर्ती निदेशक कर्नल आंनद साकले ने की युवाओं की मेहनत की तारीफ,कहा कुल रिक्तियों का 15% प्राप्त करना गर्व का पल
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी अग्निवीर क्लर्क में अंतिम रूप से 149 युवाओं का चयन हुआ है जो पूरे भारत में सबसे ज्यादा है | इस अवसर पर भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने युवाओं की मेहनत की तारीफ की और कहा की मेहनत के अलावा सेना में भर्ती होने का कोई अन्य विकल्प नहीं है |
कर्नल आनंद साकले ने पूरे भारत में कुल रिक्तियों का 15% प्राप्त करना सेना भर्ती कार्यालय,चरखी दादरी के लिए बहुत गर्व का पल है इसका श्रेय चरखी दादरी,भिवानी,रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के युवाओं की मेहनत और उत्साह को जाता है,साथ ही उन युवाओं से अपील भी की जो भविष्य में भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते है वो केवल मेहनत पर ही विश्वास रखे