25 July,2024 AD Army Point,Published by : Dhanesh
पंजाब के मोहाली पुलिस ने गन प्वाइंट पर लूट करने व लोगों से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है इन गिरोह का मुख्य आरोपी इश्मित सिंह को बताया गया है जो भारतीय सेना में अग्निवीर है तीनो आरोपी पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले है
अग्निवीर निकला लुटेरा,ड्यूटी पर वापस नहीं लौटा था,भाई के साथ बनाया गिरोह
मोहाली पुलिस के अनुसार आरोपी इश्मित सिंह नवंबर 2022 में भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर भर्ती हुआ था मौजूदा समय में इश्मित सिंह पश्चिम बंगाल में ड्यूटी पर तैनात था लेकिन वह 2 महीने पहले ही एक महीने की छुट्टी लेकर आया था | छुट्टी पूरी होने के बाद भी वह ड्यूटी पर नहीं लौटा था इस दौरान उसने अपने भाई प्रभप्रित सिंह व दोस्त बालकरण सिंह के साथ मिलकर गिरोह तैयार किया व गन प्वाइंट पर लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था | पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है की आरोपी इश्मित सिंह जब पश्चिम बंगाल से छुट्टी पर आया था तो उस समय साथ में कानपुर से देशी पिस्टल लेकर आया था | एसएसपी गर्ग ने कहा की आरोपी इश्मित सिंह व उसके अन्य साथी एप के माध्यम से टैक्सी को बुक करते थे और फिर बंदुक की नोक पर वाहनों की लूट को अंजाम देते थे
गिरोह ऐसे देता था वारदात को अंजाम,एसएसपी ने किया खुलासा
मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने आरोपी इश्मित सिंह के बारे में बताया की उसने 2022 में अग्निपथ योजना के तहत सेना को ज्वाइन किया था अभी वह दो महीने पहले छूटी पर आया था इस दौरान उसने भाई व दोस्त के साथ गिरोह को तैयार किया था | पुलिस को इस गिरोह के बारे में सूचना मिली थी की वह बंदूक की नोक पर वाहनों की लूट करते है और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते है इस सूचना के आधार पर मोहाली के सदर कुराली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई है | एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया की हम अग्निवीर उसकी भर्ती व उसके पिछले इतिहास के बारे में तथ्यों की जांच कर रहे है |