बागपत,सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर एक ऐसी ठगी का मामला सामने आया है जिसे जानकर आप चौक जायेंगे.
सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर सांकरोद गांव के एक व्यक्ति से सहारनपुर के दो युवकों ने 30 लाख रुपए की ठगी कर ली.
सांकरौद गांव के रहने वाले तिरसपाल सिंह ने रविवार को कोतवाली में शिकायत कर बताया की कुछ दिन पहले वह हरिद्वार गया था,वापस आते समय वह रुड़की के एक होटल में रुका,वहां उसे सहारनपुर के गांव जंगहैडा के रहने वाले दो युवक उसे मिले, उन युवकों ने उसे बताया की वो आर्मी सेंटर बंगाल में इंजीनियरिंग कोर में तैनात है,उनकी अधिकारियों से भी अच्छी बातचीत है,वे उसके बेटो को सेना में स्टोर कीपर के पद पर नियुक्त करा सकते है,दोनो युवकों ने तिरसपाल को बताया की आर्मी सेंटर बंगाल के अधिकारियों की निरंतर उससे बातचीत भी होती रहती है,ऐसे में आपके बेटो को हम भर्ती करवा सकते है
चार बेटो को भर्ती करने के लिए 30 लाख में सौदा
युवकों के द्वारा बताई गई बातो मे आकर तिरसपाल ने अपने चारो पुत्रो वेदांत,पवित,जोगेंद्र और छोटू की नौकरी लगवाने के लिए 30 लाख रुपए में सौदा किया !
गांव वापस आने पर तिरसपाल ने अपने बैंक खाते से उनके खाते में ऑनलाइन सात लाख रुपए भेज दिए और 23 लाख रुपए नकद भी दे दिए,तीन महीने बीत जाने के बाद भी युवकों की जब नौकरी नहीं लगी,तो तिरसपाल ने रुपए वापस मांगे,इस पर युवकों ने उसको 10 लाख रुपए का चेक दे दिया,बाकी रुपए बाद में देने को कहा !
भुगतान के लिए बैंक में जमा करने पर चेक बाउंस हो गया,अब आरोपी युवक तिरसपाल को जान से मारने की धमकी दे रहे है,पीड़ित ने अब पुलिस से रुपए वापस दिलाने व उन युवकों पर कारवाई की मांग की है !
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र राणा का कहना है की मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी
आपके पास भी मंडरा रहे होंगे दलाल,तुरंत रिपोर्ट करे
अभी वर्तमान समय में भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत फिजिकल प्रक्रियाएं चल रही है,इस दौरान बहुत सारे ठग सक्रिय रहते है जो युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देते है व उनसे लाखो रुपए की ठगी कर लेते है !
ऐसी स्थिति में युवाओं को सजग रहना चाहिए व किसी भी युवा के साथ अगर कोई व्यक्ति ठगी के लिए झांसा देने का प्रयास करता है तो युवाओं को तुरंत अपने सेना भर्ती कार्यालय या नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना देनी चाहिए !