हरियाणा के हिसार में अग्निवीर सेना रैली भर्ती का आगाज हो चुका है,ये रैली भर्ती 3 से 12 जुलाई तक हिसार के स्थानीय सैन्य स्टेशन में प्रस्तावित है,इस रैली भर्ती में हिसार,सिरसा,जींद एवं फतेहाबाद के युवा भाग ले रहे है !
पहले दिन रैली में सिरसा जिले के युवाओं ने भाग लिया,भारतीय सेना में जाने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह भी देखने को मिला है !
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया की इस रैली भर्ती में युवाओं को प्रवेश सुबह 3 से 5 बजे के मध्य दिया जा रहा है !
कल सिरसा व फतेहाबाद के युवा लेने भर्ती रैली में भाग
हिसार के मिलिट्री स्टेशन में चल रही अग्निवीर सेना रैली भर्ती में 4 जुलाई को सिरसा व फतेहाबाद के युवा रैली भर्ती में भाग लेने के लिए आएंगे,इन युवाओं की भर्ती स्थल पर प्रवेश सुबह 3 बजे से शुरू होगा !
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया की युवाओं का सेना में जाने के प्रति जोश,जज्बा काफी उच्च स्तर का है
रैली भर्ती में युवा रखे इन बातो का विशेष ध्यान
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया की सभी युवा बालों की कटिंग,सेविंग तथा मेडिकल प्रक्रियाओं के लिए अपने कान व दांतो की सफाई जरूर करके आए ! दाढ़ी रखने वाले युवा ( सिख उम्मीदवार को छोड़कर ) को भर्ती स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा !
कर्नल मोहित ने युवाओं से विशेष अपील भी की,उन्होंने कहा की युवा दलालों से बचकर रहे क्योंकि बहुत सारे ठग इस समय सक्रिय रहते है जो युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देते है व उनसे लाखो रुपए की ठगी कर लेते है,ऐसी स्थिति में युवाओं को सजग रहना चाहिए व किसी भी युवा के साथ अगर कोई व्यक्ति ठगी के लिए झांसा देने का प्रयास करता है तो युवाओं को तुरंत अपने सेना भर्ती कार्यालय या नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना देनी चाहिए !